Skip to main content

Google AdSense Approve Kaise Kare 2021 | Hindi Tips

ज्यादातर Bloggers का यही सवाल रहता है कि अपने blog पर Google AdSense Account kaise approve kare. 90% blogger अपने पहले attempt में Adsense approval नहीं पाते हैं और इससे परेशान होकर Adsense account खरीदने पर मजबूर होते हैं या फिर blogging करना छोड़ देते हैं.



Google AdSense आप सब इस के Account को Approval कराने के लिए बहुत कुछ करते हैं, चाहे आप Blogger यूज करते हो या WordPress और लॉकडाउन के चलते Staff की कमी होने की वजह से Google adsense का Approval बहुत लेट मिल रहा है Normal Day में आपको 10 से 15 दिनो में Google adsense का reply मिल जाता था।

लेकिन अब उसमें दोगुने से 3 गुना टाइम अधिक लग रहा है। और ऐसे में आप apply कर रहे हो और किसी Region से आपकी Application reject हो जाए तो आप सोच सकते हैं कि आपको और कितना इंतजार करना पड़ सकता है तो आपको वो इंतजार न करना पड़े इसीलिए आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको कुछ Tips बता रहा हूं जिन्हें फॉलो करके आप 95% Approval एक ही बार में मिल गएगा।

AdSense Account Approved Kaise Kare

आपको पता होगा कि India, Pakistan जैसे country में Adsense approval के लिए आपका blog 6 महीने पुराना होना चाहिए (As per Adsense Guideline). लेकिन मैंने सिर्फ 1 महीने के अंदर अपने blog(OyePandeyji.com) को Adsense से approve करा लिया है.

कैसे मैंने यह 1 महीने इस blog पर काम किया है और कौन से tips आपको follow करने हैं अपने blog पर Google Adsense का approval पाने के लिए.

1. Blog nich select

सबसे पहले आप एक ऐसे नीच सेट करें जिसकी आपको अच्छी नॉलेज हो आपको किसी की देखा देखी बिल्कुल भी ना करें कि वह उस वेबसाइट से इतना, उतना कमा रहा है। आप सबसे पहले अपने ब्लॉक के लिए nich सेलेक्ट करें कि आपका नॉलेज किस टॉपिक पर है

इसे भी पढ़े।

2. Blog Languages

अब आपको अपने ब्लॉक की भाषा Select करनी है Google Adsense कुछ भाषा पर ही Approval देता है अगर आपको नहीं पता तो इस Link पर Click करके अपनी भाषा चेक कर लीजिए अब आपने Nich select कर लिया Language select कर ली।

3. Add top level domain

अब आपको एक top level domain को Add करना है जैसे .com, .in ऐडसेंस का अप्रूवल दो blogspot.com पर भी मिलता है लेकिन इसके लिए आपको 4 से 6 महीने का समय लग सकता है

4. Responsive user friendly template

Responsive user friendly template अपलोड करना है जो Responsive हो user friendly हो fast loading हो Update हो।

इसे भी पढ़े।

5. Content

आपको Content किसी का भी कॉपी नहीं करना है। आपको अपना खुद का यूनिक कंटेंट पब्लिश करना है दोस्तों आपका कंटेंट अच्छा रहेगा तो लोग आपके कंटेंट को पढ़ेंगे और शेयर भी करेंगे इसीलिए कंटेंट बहुत ही अच्छा होना चाहिए।

6. No copyright material

दोस्तों आपके ब्लॉक में कोई भी कॉपीराइट सामग्री नहीं होनी चाहिए जैसे आर्टिकल इमेज किसी का कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए आपका खुद का इमेज और आर्टिकल होना चाहिए।

7. Pages

दोस्तो आपको about us, contact us और privacy policy का पेज बनाना बहुत जरूरी है आप चाहे तो Terms & Condition , Disclaimer का पेज नहीं बना सकते हैं लेकिन About us contact us privacy policy के Page होना बहुत जरूरी है।

दोस्तों अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हो तो अपने बहुत जल्दी ही गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल जरूर मिल जाएगा अगर आपके मन में आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट कीजिए।

Blog website Banane ke bad Adsense ke liye kab apply kare

न्यू ब्लॉगर को ये जानना बहुत जरूरी है। की ब्लॉग को एडसेंस के लिए कब अप्लाई करें, और ब्लॉग को कब अप्लाई करना चाहिए। इन सब बातो को जान लेना बहुत जरूरी हैं। इस पोस्ट में हम इसी के बारे के बात करेगे। जिससे आपको पता चल जाए कि एडसेंस के लिए कब अप्लाई करना चाहिए। और आप न्यू ब्लॉग बनाने के बाद कब पैसे कमा सकते है। उस के लिए आपको कितने पोस्ट और पेज व्यूज जरूरी होते है।

न्यू ब्लॉग बनाने के बाद क्या क्या करना होता है। न्यू ब्लॉगर को इस के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है। और 1 से 2 पोस्ट लिखने के बाद एडसेंस के लिए अप्लाई कर देते है। जिस का नतीजा ये होता है। की आप को approval नहीं मिलता और आप निराश को जाते है। सब को पैसे कमाने की बड़ी जल्दी पड़ी रहती है। पर ऑनलाइन पैसे कमाने में ऐसा नहीं है आप को पहले मेहनत करनी होगी। तब जाकर आप पैसे कमा सकते है। बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।

Blog कैसा है।

ब्लॉग को एडसेंस के लिए अप्लाई करने से पहले इन बातो को ध्यान में रखना चाहिए। कि आप का ब्लॉग कितना पुराना है। ब्लॉग पर कितनी पोस्ट है। डेली कितने पेज व्यूज आते है। और आप के ब्लॉग पर जो contant शेयर किया जाता है। बो कैसा है। आप आर्टिकल कैसे लिखते है।

ऐडसेंस के लिए अप्लाई करने से पहले आप का ब्लॉग कम से कम 1 महीना पुराना होना चाहिए। कम से कम 10 से ज्यादा पोस्ट publish होनी चाहिए। और डेली कम से कम 15 से 20 पेज व्यूज आना चाहिए। आप का contant कॉपीराइट नहीं होना चहिए।

Adsense क्या है।

ऐडसेंस एक Advertising साइट है। जिसे गूगल ने ही बनाए है। ऐडसेंस एड पर क्लिक का हमें पैसा देता है। उस के लिए हमें एक ब्लॉग बना होता है। जिस पर हम एडसेंस के एड कॉड लगा कर पैसे कमाते है उस के लिए हमें अपने ब्लॉग को एडसेंस के लिए approved करना होता है। तब जा कर हम एडसेंस के एड अपने ब्लॉग पर लगा सकते है। ऐडसेंस के policy बहुत ही शकत है। आप को उस का पालन करना होगा नहीं तो आप का एडसेंस अकाउंट disapproved कर दिया जाए गा।

Blog website Banane ke bad Adsense ke liye kab apply kare.

जब एडसेंस आ को साइट एको Review करता है। तो आप को साइट पर क्या check करता है। में आप को बता देता हूं जिस से आप का एडसेंस अकाउंट जल्दी अप्रूव्ड हो जाय।

1 Blog Theme : एडसेंस आप के ब्लॉग कि थीम को चैक करता है कि आप का थीम जल्दी लोड होता है। और आप की थीम में कोई दूसरी साइट के लिंक ना हो। आप की साइट एक दम प्रॉफिसिनाल नग्नी चाहिए। थीम का बैकग्राउंड कॉलर सफेद होना चाहिए।

2 page: आपकी साइट पर About us , contact us और privacy policy का पेज होना चाहिए। Pricacy policy आप की खुद की लिखी होनी चाहिए। ऑटो जनरेट privacy policy नहीं होनी चाहिए।

3 Traffic : आप की साइट गूगल सर्च में आनी चाहिए। पर डेली काम से कम 10 से 20 विजिटर तो आना ही चाहिए। और कुछ पोस्ट गूगल सर्च कंसोल में इंडेक्स होनी चाहिए।

4 Blog Design : गूगल ऐडसेंस आप के ब्लॉग का डिजाइन की चेक करता है। की देखने में आप का ब्लॉग कैसा लगता है। थीम कितना फास्ट लोड होता है। और आप उस को कैसे coustomize किए हो।

5 contact: गूगल ऐडसेंस आप के कॉन्टैक्ट को चेक करता है। तो कॉन्टैक्ट आप ने ही लिखा है। या कहीं से कॉपी किया है अगर आप का कॉन्टैक्ट कॉपीराइट में आता है तो आप का ब्लॉग अप्रूव्ड नहीं होगा इस लिए किसी का कॉपी मत करो अपना खुद का कॉन्टैक्ट शेयर करो।

उम्मीद करता हूं आप को ब्लॉग बनाने के बाद एडसेंस के लिए कब अप्लाई करें। की पूरी जानकारी हो गई होगी अगर अब भी आप का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करे में आप के सवाल का रिप्लाइ जरूर दुगा। 

Important link: Discovery FtpNagordila FtpDiscovery FtpDiscovery Ftp NetDiscovery Ftp LoginDiscovery.ftpDflix DiscoveryDiscovery Ftp ServerFuntime BDDiscoveryftp.netDiscoveryftpDiscovery ftp.netDiscovery Ftp sign upmovies discovery ftpdflix.discoveryftp.netDiscovery Ftp Movies

Comments

Popular posts from this blog

विंजो गोल्ड एप डाउनलोड Karo Paisa kamao|Winzo App Download

MOBILE PHONE SE GHAR BAITHE PAISA KAISE KAMAYE? विंजो गोल्ड एप, विंजो गोल्ड एप्लीकेशन, विंजो एप डाउनलोड, विंजो गोल्ड एप डाउनलोड, विंजो गेम, विंजो एप्स, विंजो गोल्ड, विंझो गोल्ड एक डाउनलोड, क्या आपको, विंजो गेम ऐप, विंझो गोल्ड अँप, विंजो एप कैसे डाउनलोड करें. Namaskar Dosto. Agar aap Game ke soukin hai to is post ko pura read kijiye. Me is post me aap ko batauga ki aap kaise game khali kar paise kama shakte hai. Bo bhi unlimited  Timepassbd Winzo Gold App क्या है ? Winzo Gold Game की पूरी जानकारी गेम खेलना किसे पसंद नहीं है, और ऐसे में अगर आप गेम खेलने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकें पैसे भी कमा सकें, तो कितना अच्छा होगा, दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि भला गेम खेलने का गेम खेलने का कोई हमें पैसा कैसे देगा, तो आज मैं आपको बताऊंगा, कि गेम खेलकर पैसा कैसे कमाए आप अपना पसंदीदा गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं आजकल इंटरनेट का जमाना है, और ऐसे में हर कोई अपने मोबाइल में अपने खाली समय में गेम खेलते हैं, फिर चाहे वह मनोरंजन के लिए या टाइमपास के लिए लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे गेम एप्लीकेशन के बारे में बता...

Blog Kaise Banaye | Blog कैसे Create करे (ब्लॉग कैसे बनायें)

प्रोफेशनल Free Blog Website कैसे बनाये Are you looking Blog kaise banta hai,blogging kaise sikhe,create a blog hindi,free blog kaise banaye?Here is the answer.